UP Yoddha lock horns with Bengaluru Bulls in Eliminator 1 of Pro Kabaddi League 2019 at the EKA Arena by TransStadia in Ahmedabad on Monday (October 14). While UP Yoddha will hold the psychological edge after beating Bengaluru Bulls last Friday (October 11), the reigning champions will look to bounce back from two successive defeats to keep their title retention hopes alive.
प्रो कबड्डी लीग सीजन सात में आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. आज पहला एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. एलिमिनेटर के पहले मुकाबले में ही बेंगलुरू बुल्स का सामना यूपी योद्धा से होगा. ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. आपको बता दें, पिछले दो मौकों पर जब बेंगलुरू बुल्स का सामना यूपी योद्धा से हुआ था. तो बेंगलुरू बुल्स को दोनों मौकों पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लिहाजा, इस महामुकाबले से पहले ही बेंगलुरू बुल्स पर कहीं न कहीं मानसिक दबाव होगा.
#PKL2019, #ProKabaddiLeague #UPYoddha #BengaluruBulls